''समस्याओं के समाधान का सुगम मंच है जनमंच''

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 04:43 PM (IST)

ज्वालामुखी : राज्य के कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा ने जनमंच को प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान का सुगम मंच बताते हुए कहा है कि इससे लोगों की अधिकतर समस्याओं का हल मौके पर ही हो रहा है जिससे उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे और इससे उनके धन व समय दोनों की बचत हो रही है। कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ज्वालामुखी विधानसभा की मझीन उपतहसील में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। देर शाम तक चले इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 13 पंचायतों के 250 से अधिक लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं जिनको लेकर कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से उनके मौके पर ही समाधान के निर्देश देकर आम लोगों को राहत पहुंचाई।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

जनमंच कार्यक्रम में अधिक शिकायतें लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग व खंड विकास कार्यालय से सामने आईं जिस पर कृषि मंत्री ने कुछ अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी लोगों को न हो। जनमंच कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग दंपति संसार चन्द व उनकी पत्नी ने कृषि मंत्री को सड़क की समस्या से अवगत करवाया तो कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने मंच से उतर कर उनकी समस्या सुनी व उसके फौरन समाधान के लिए अधिकारियों को कहा। जनमंच कार्यक्रम के दौरान राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News