मौसम के कहर के बीच चंबा में सुबह लगे भूकंप के झटके

Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:30 AM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग की आगामी दिनों में भारी होने की आशंका जता चुका है। ऐसे में चंबा जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि इसमें किसी प्रकार से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है फिर भी लोगों में दहशत है। चंबा में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप का यह झटका सुबह 5.54 बजे आया। सुबह-सवेरे आए हल्के झटकों से जिला के किसी भी जगह से नुकसान की सूचना नहीं है पर लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। 
 

Content Writer

prashant sharma