Earthquake Today: हिमाचल के कुल्लू जिले में भूकंप के झटके हुए महसूस

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:30 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र कुल्लू में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह झटके सुबह करीब 6:50 बजे आए, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालाँकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटके कुल्लू के साथ-साथ आसपास के जिलों, विशेष रूप से मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में आता है। बता दें हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News