चंबा में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

Tuesday, Mar 09, 2021 - 02:09 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए है। सोमवार को भी जिले में दो बार भूकंप आया था। मंगलवार को एक बार फिर चंबा में धरती हिली है। मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 3.5 मापी गई है। भूकंप के यह झटके दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए है। इस दौरान किसी भी प्रकार जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। सोमवार को चंबा में दो बार भूकंप आया था। पहले सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। इसके करीब 18 मिनट बाद एक बार फिर धरती कांपी। दूसरी बार 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस बार भी भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर था।

Content Writer

prashant sharma