कांगड़ा में भूकंप के झटके, जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र

Wednesday, Jul 25, 2018 - 09:22 PM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा जनपद में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके अनुभव किए गए। भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 52 मिनट व 12 सैकेंड पर आए भूकंप के झटकों के दौरान किसी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 आंकी गई है। कांगड़ा जनपद में आए भूकंप के झटकों का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। विदित रहे कि कांगड़ा जनपद भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 5 के अंतर्गत आता है। प्रदेश में पिछले 2 महीनों से चम्बा, कांगड़ा तथा शिमला में भूकंप के अनेक झटके अनुभव किए गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डा. मनमोहन के अनुसार बुधवार को भूकंप के हल्के झटके अनुभव किए गए।

Vijay