भूकंप के झटके से फिर कांपा चंबा, लोगों में बना दहशत का माहौल

Thursday, Jun 15, 2017 - 03:40 PM (IST)

चंबा: हिमाचल के चंबा जिला में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। यह झटका बुधवार रात करीब 11.26 बजे महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 आंकी गई है। इस झटके से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात घर से बाहर ही बिताई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। उल्लेखनीय है कि चंबा में पिछले महीने भी तीन दिन लगातार भूकंप के झटके आए थे और ये भी कम तीव्रता के थे, लेकिन लोगों में इन झटकों के बाद खौफ बना हुआ है।