भूकंप के झटकों से कांपा चम्बा, रिक्टर पैमाने पर ये रही तीव्रता

Sunday, Jan 19, 2020 - 08:19 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में रविावार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। रविवार को सबसे पहले 4 बजकर 16 मिनट 16 सैकंड पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 4 बजकर 20 से 25  मिनट के बीच में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते लाेग लोग घरों से भी बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इसका केंद्र चम्बा रहा। पिछले कुछ समय से जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए जा रहे हैं। लगातार भूकंप के झटके लगने से जिले के लोग खौफजदा हैं।

अब तक प्रदेश में आ चुके हैं 6 भूकंप के झटके

बता दें कि इस वर्ष अब तक की अवधि में प्रदेश में 6 भूकंप के झटके आ चुके हैं 2 बार लाहौल-स्पीति तथा एक बार शिमला भूकंप का केंद्र बिंदु रहा है। यद्यपि इन भूकंप के झटकों में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है परंतु अति संवेदनशील तथा संवेदनशील जोन में होने के कारण हिमाचल में भूकंप के झटके लोगों को डरा अवश्य रहे हैं।

Vijay