2 बार भूकंप के तेज झटकों से कांपा चंबा, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9

Sunday, Sep 08, 2019 - 03:03 PM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार सुबह दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप का पहला झटका सुबह 5:30 बजे आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। फिर करीब ढाई घंटे बाद ही भूकंप का दूसरा झटका सुबह 8:04 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटकों से डरकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। बता दें कि हिमाचल लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। पहले लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। 

Ekta