Earthquake: फिर कांपी हिमाचल की धरती, भूकंप के झटके हुए महसूस

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 11:30 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण स्थानीय लोग घबराए और कुछ देर तक घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई और यह 2:50 बजे के आसपास आया। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में था

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र के 33.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 15 किलोमीटर नीचे मापी गई। इसका प्रभाव मुख्य रूप से लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में पड़ा, लेकिन चंबा जिले और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। चंबा जिला जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा हुआ है, जिसके कारण इस भूकंप के हल्के असर ने वहां भी कुछ हद तक असर डाला।

चंबा जिले में कोई नुकसान नहीं

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि चंबा जिले में अब तक किसी भी प्रकार की क्षति की रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि, भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद कुछ लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और देर रात तक जागते रहे। राहत की बात यह रही कि भूकंप के कारण कोई बड़ी आपदा नहीं आई।

चंबा में पहले भी आए हैं भूकंप के झटके

यह पहली बार नहीं है जब चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हों। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में कई बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन उनकी तीव्रता कम रही है और अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News