सामान बेचने के बहाने पहले रैकी करते थे, चोरों से 150 किलोग्राम पीतल के बर्तन बरामद

Saturday, Feb 12, 2022 - 11:19 AM (IST)

गंगथ (कर्ण) : गंगथ में बर्तनों की दुकान में हुए चोरी के बर्तनों को लेकर पुलिस ने 150 किलोग्राम पीतल के बर्तन बरामद कर लिए हैं। बता दें कि 5 फरवरी को गंगथ में एक दुकान में चोरी में करीब 8 लाख रुपए के बर्तन और 20 हजार रूपए नगदी चोरी हो गए थे जिसकी डीएसपी सुरेंद्र शर्मा व गंगथ पुलिस जांच कर रहे थे और उसी तहकीकात में इन्होंने चोरों की निशानदेही पर 150 किलोग्राम पीतल के बर्तन बरामद किए हैं। पकड़े गए यू.पी. और गुजरात व पंजाब के इन आरोपियों ने इंदौरा की तरफ भी कई चोरियों को अंजाम दिया है। जिसके लिए इंदौरा पुलिस ने भी नूरपुर न्यायालय से इनका 3 दिन का रिमांड लिया है और इंदौरा पुलिस इंस्पेक्टर कालिया ने बताया कि इस रिमांड में आरोपियों ने माना है कि उन्होंने इधर भी सोने के जेवरात चोरी किए हैं। इंस्पेक्टर कालिया ने बताया कि अभी तक चोरी की रिकवरी तो नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही हो सकती है। इधर गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी मान सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए चोर सामान बेचने के बहाने पहले रैंकिंग करते हैं और बाद में मौका मिलने पर चोरी को अंजाम देते हैं।
 

Content Writer

prashant sharma