मेडीकल कॉलेज चंबा के 16 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी ऑफ

Thursday, Apr 09, 2020 - 11:19 AM (IST)

चंबा (विपुल महेंद्रु) : चंबा जिला के साहो व सिल्लाघ्राट पंचायत क्षेत्रों में तब्लगी जमात से जुड़े नुरपुर निवासी व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां जिला प्रशासन करीब 13 पंचायतों को पूर्ण रूप से एतियातन तौर पर सील कर दिया गया है। वहीं इन क्षेत्रों से संबंधित मेडीकल कॉलेज चंबा में बतौर सुरक्षा कर्मी सेवा दे रहें 16 कर्मियों को विभाग के परामर्श पश्चात जेके सुरक्षा कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को हालात सुधरने तक ड्यूटी से ऑफ कर दिया हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए कंपनी हर कर्मी का गत दिनों घर जाने-आने को लेकर अन्य विवरण तलब कर रही है। ताकि ऐसा कोई कर्मी न निकले जोकि गत दिनों तीसा गया या फिर जमात के लोगों के संपर्क में आया हो। जिसमें कंपनी द्वारा मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ करने सहित विभिन्न प्रकार के समारोह में फरवरी माह से लेकर मार्च माह तक शामिल हुए स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। 

जेके कम्पनी के चेयरमैन बलविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान साहो-सिल्लाघ्राट क्षेत्र के16 सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी से ऑफ किया गया है। जिन्हें तक ऑफ रखा जाएगा जब तक इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से आगामी आदेश कंपनी को प्राप्त नहीं हो जाते है। उन्होंने आगे बताया कि इस अवधि में उक्त 16 कर्मियों को कंपनी पूर्ण वेतनमान प्रदान करेंगी। जिसमें किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी। वहीं मेडीकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा जवानों को कंपनी की और से हर जरूरी हिदायतें जारी कर दी है। जबकि हर सुरक्षा कर्मी को कंपनी द्वारा ग्लब्ज, मास्क व सैनाटाइजर तक उपलब्ध करवाया है। ताकि ड्यूटी अवधि में हर सुरक्षा कर्मी के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा जा सके।
 

Edited By

prashant sharma