यहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगे डस्टबिन अब मजाक के साथ बने मुसीबत

Sunday, Sep 09, 2018 - 10:08 AM (IST)

धर्मशाला: स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगे डस्टबिन अब मजाक के साथ मुसीबत बन गए हैं। कहीं तो खानापूॢत के लिए रखे गए ये डस्टबिन सुविधा कम असुविधा ज्यादा बन गए हैं। मंत्रियों व विधायकों के नाम लिखित ये डस्टबिन कई सवाल खड़े कर रहे हैं। बिना किसी योजना के गांव से लेकर शहरों तक लगाए गए ये डस्टबिन मुसीबत बढ़ाने वाले लगने लगे हैं।

हालांकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार पंचायतों में लाखों रुपए के बजट का प्रावधान करती है। कहीं बेसहारा पशुओं के लिए यह डस्टबिन खुरली बन गई हैं तो कहीं शरारती तत्वों द्वारा इन्हें तोड़कर नीचे फैंक दिया गया है। शहरों में तो इनकी हालत अभी ठीक है लेकिन गांवों और छोटे कस्बों में तो इनकी हालत खराब है। आने वाले 3 से 4 महीनों में यह डस्टबिन शायद ही कहीं दिखें। 

kirti