यहां दरगाह शरीफ में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 02:55 PM (IST)
सोलन (अमित डोभाल): सोलन के मॉल रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में बनी दरगाह शरीफ में भीषण आग भड़क गई। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण दरगाह पर चढ़ने वाली चादरों पर दिए से आग लगना बताया जा रहा है। चादरों के नजदीक होने के कारण हवा से आग ने चादरों को जकड़ लिया, जिस कारण ये हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि आग लगने से किसी भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। सोलन के आदेशक हरी स्वरूप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में करीब 25 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ है। जबकि आसपास की लाखों रुपए की सम्पति को बचा लिया गया है।