लाखों मिलीलीटर अवैध शराब बरामद, 5 पर मामला दर्ज

Monday, Jun 22, 2020 - 06:02 PM (IST)

डमटाल (सिमरन/कालिया): छन्नी बेली गांव में डमटाल पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने सोमवार को तड़के दबिश दी। इसमें डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया, सब इंस्पैक्टर रमेश बैंस, एएसआई शेर सिंह, एएसआई कुलदीप कुमार, एसआई हामिद मोहम्मद व ढांगू पुलिस चौकी की आईओ मनीषा शर्मा सहित लगभग 30 पुलिस कॢमयों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान जहां लाखों लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया, वहीं 1,20,000 मिलीलीटर लाहण को पुलिस ने कब्जे में लेकर 5 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान लोगों के घरों में पड़े संैकड़ों ड्रमों में भरी लाखों लीटर कच्ची शराब को पुलिस ने मौके पर नष्ट किया। डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि समय-समय पर नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है और आगे भी जारी रखी जाएगी। वहीं एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर कार्य कर रही है। क्षेत्र से नशे के धंधे को हर सूरत में खत्म किया जाएगा।

इन पर दर्ज हुआ मामला
नरेश कुमार पुत्र काका राम से 40,000 मिलीलीटर, सुदेश कुमारी पत्नी सुरजीत कुमार से 35,000 मिलीलीटर, शिमला देवी पत्नी अमरनाथ से 35,000 मिलीलीटर, सुखङ्क्षवद्र कुमार पुत्र जीता से 35,000 मिलीलीटर व ज्योति देवी पत्नी राजकुमार से 15,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई है। ये सभी छन्नी बेली के ही निवासी हैं। सभी पर शराब बरामद कर मामले दर्ज किए गए हैं।

 

Kuldeep