कुल्लू : फोरलेन निर्माण कंपनी ने जिया पुल के नीचे बना दी डंपिंग साइट, ग्रामीण हुए लामबंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 10:36 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में बाढ़ से हो रहे हादसों से भी कुछ निर्माण कंपनियां सबक नहीं ले रही हैं। फोरलेन निर्माण में लगी एक निजी कंपनी ने जिया ब्रिज के पास डंपिंग साइट बना दी जबकि बरसात के दिनों में कुल्लू के नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जिया ब्रिज के नीचे पार्वती के पास बड़े-बड़े टिप्परों से भारी मलबे के ढेर लगा दिए। अगर अचानक पार्वती नदी में बाढ़ आ जाती है तो यह मलबा दलदल में बदलने में देर नहीं लगाएगा, जिससे जिया गांव को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। मानव जीवन को जहां खतरा हो ऐसे स्थानों, नदी व नालों के नजदीक डंपिंग नहीं की जा सकती है चाहे वह एक या दो दिनों की बात हो। 
PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की वनरक्षक व अधिकारी ने टिप्पर चालकों को यहां मलबा फैंकने के लिए मना किया लेकिन ये लोग नहीं माने। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम यह मामला एसडीएम विकास शुक्ला के ध्यान में लाया तथा तुरंत इस डंपिंग को यहां से उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां डंप की गई मिट्टी यानी मलबे से गांव को नुक्सान होता है तो इसकी जिम्मेदार निजी कंपनी ही रहेगी, जिन्होंने यह मिट्टी यहां फैंकी है। 

ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि पार्वती नदी में बाढ़ जैसे स्थिति में मलबे से गांव को खतरा है इसलिए कंपनी इस मिट्टी को तुरंत यहां से उठा दे। किसी और की लापरवाही से ग्रामीणों को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। फोरलेन निर्माण में लगी एनकेसी कंपनी के एचआर मैनेजर अजय शर्मा का कहना है कि इस मिट्टी को पुल निर्माण में प्रयोग के लिए डंप किया जा रहा है। वहीं एसडीएम विकास शुक्ला का कहना है कि एनएचएआई के ध्यान में यह मामला लाया है जल्दी इस पर उचित कार्रवाई होगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News