चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Monday, Jan 25, 2021 - 09:43 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल पुलिस द्वारा रविवार रात को पकड़ी गई चिट्टे की सबसे बड़ी खेप को लेकर आई.पी.एस. एवं नूरपुर के डी.एस.पी. का कार्यभार देख रहे अशोक रत्न ने सोमवार को डमटाल पुलिस थाना में प्रैस वार्ता की। उन्होंने बताया कि डमटाल पुलिस ने सबसे बड़ी खेप बरामद कर 4 आरोपियों को हिरासत में लेने में सफ लता प्राप्त की है, जबकि एक अन्य आरोपी जो फरार है, उसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों को केस में नामजद किया गया है और सारा परिवार अवैध कारोबार में संलिप्त था। आरोपी परिवार लंबे अरसे से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस को सटीक सूचना मिलते ही आरोपी के घर दबिश दी गई और नशे की खेप बरामद की गई। आरोपियों को सोमवार को इंदौरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डी.एस.पी. ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि चिट्टे की सप्लाई कहां और कैसे उनके पास पहुंचती है। इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान खुलासे होने पर कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Kuldeep