पानी की किल्लत के चलते विभाग ने उठाए सख्त कदम

Tuesday, Jun 06, 2017 - 09:44 AM (IST)

सिहुंता : हिमाचल प्रदेश में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल सिहुंता के तहत लोगों द्वारा पेयजल के दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाते हुए पेयजल के दुरुपयोग में लाई जाने वाली पाइपों को जब्त करने का अभियान भी तेजी से शुरू कर दिया है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग अनुभाग सिहुंता के तहत विभाग ने एक पेयजल उपभोक्ता के कनैक्शन को काटने का भी सख्त कदम उठाया है। सिहुंता के कनिष्ठ अभियंता मोहन गुरंग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान द्रमनाला निवासी ज्ञान चंद ने पाइप लाइन से टुल्लू पंप लगा रखा था, जिससे दूसरे पेयजल उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

पेयजल के दुरुपयोग के मामले
उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा ज्ञान चंद का पानी का कनैक्शन मौके पर ही काट दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पडऩे के कारण प्राकृतिक जल स्रोतों के जलस्तर में कमी होने के चलते लोगों को पानी मुहैया करवाने में काफी परेशानियां पेश आ रही हैं, जिसमें इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां भी कारण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं और भी पेयजल के दुरुपयोग के मामले सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।