इस विधायक ने कहा- वीरभद्र के कारण ही देवभूमि को बनना पड़ा हंसी का पात्र

Sunday, Oct 08, 2017 - 02:25 PM (IST)

सलूणी:डलहौजी हलके की पूर्व विधायक रेणु चड्डा ने विधायक आशा कुमारी पर केंद्र प्रायोजित योजनाओं को विकास का नाम देकर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में ज्यादातर योजनाएं केंद्र की एनडीए सरकार की हैं परंतु कांग्रेसी विधायक चुनावी वर्ष में उसका श्रेय लिए जा रही है और कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है। डियूर पंचायत में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रही थीं।

सीएम के कारण ही हिमाचल हंसी का पात्र बना
जानकारी के मुताबिक, सीएम के कारण ही हिमाचल हंसी का पात्र बना है क्योंकि देश में यह पहला मौका है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यमंत्री जमानत लेने के लिए अदालत में पेश होना पड़ा। दरअसल, उन्होंने कहा सरकार को राज्य के विकास की चिंता होनी चाहिए, लेकिन यहां स्थिति विपरीत है। सीएम को प्रदेश की नहीं बल्कि अपने मौजूदा कार्यकाल में अपनी चिंता सताती रही है। बताया जा रहा है कि आगामी विस चुनावों के बाद हिमाचल का कांग्रेस मुक्त होना तय है। कांग्रेसी नेताओं को अपनी कारगुजारियों की चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि जनता सत्ता बदलाव के पक्ष में है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है।