इस सुविधा को तरस रहे यहां के दर्जनों गांव, जाने क्या हैं

Friday, Apr 28, 2017 - 10:11 AM (IST)

सुरंगानी : विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत कल्हेल के दर्जनों गांव आज भी सड़क सुविधा को तरस रहे हैं, जिससे मजबूरन इन क्षेत्रों की हजारों आबादी वाले लोगों को जहां पैदल सफर तयकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है तो वहीं सबसे बड़ी समस्या मरीजों को ले जाने में हो रही है। इन क्षेत्रों के बाशिंदों को आज तक केवल आश्वासन की मिले हैं परंतु मार्ग नहीं बना है। ऐसे में महंगाई के इस दौर में जहां मकान बनाना गरीबों के लिए एक सपना बनकर ही रह गया है वहीं रही-सही कसर इन क्षेत्रों के लोगों को सामग्रियों की ढुलाई पूरी कर रही है। विभाग द्वारा इन क्षेत्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कल्हेल से थल्ली के लिए सड़क मार्ग के लिए केवल सर्वेक्षणों से ही काम चलाया जा रहा है और मगर कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है।

लोगों ने लगाई गुहार से सरकार
स्थानीय बाशिंदों में रेखा कुमारी, रमेश कुमार, बजीरू राम, तोखा राम, चमारू राम, सोहन लाल, पे्रम लाल, धर्मेंद्र, राजेंद्र व गोरखी आदि का कहना है कि आज से कई वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा कल्हेल से थल्ली के सड़क मार्ग के लिए काम तो शुरू कर दिया गया, लेकिन इस सड़क मार्ग को थोड़ी दूरी तक ही बनाया गया और इसके आगे कार्य को बंद कर दिया गया, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों में जगी एक सड़क की उम्मीद भी अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। क्षेत्र के हर वर्गों के लोगों ने सरकार व विभाग के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस सड़क मार्ग के बंद पड़े कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।