Landslide के कारण रेल लाइन का अस्तित्व खतरे में

Friday, Jan 11, 2019 - 04:50 PM (IST)

सोलन(नरेश पाल) : विश्व धरोहर कालका शिमला रेल लाइन पर सफर जोखिम भरा हो गया है। फोरलेन की कटिंग के कारण हो रहे भूस्खलन के कारण रेल लाइन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। ऐसे में रेलवे की कथित लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जाबली फाटक के समीप भूस्खलन के कारण रेल लाइन का डंगा गिर गया है। हैरानी की बात है कि रेलवे ने डंगे का निर्माण करने के स्थान प्लास्टिक की बोरियो में मिट्टी भर कर डंगे का निर्माण कर दिया है। एक बोरी के खिसकने पर यह डंगा गिर सकता है और रेल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। यदि उस समय वहां से कोई ट्रेन गुजर रही हो तो यह हादसा बड़ा हो सकता है। इस डंगे के साथ की जगह को मजबूत करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अब देखना है कि रेलवे कबतक पके डंगे का निर्माण करता है।

kirti