त्यौहारी सीजन के चलते जनमंच कार्यक्रम की तिथि में फेरबदल

Thursday, Nov 08, 2018 - 05:06 PM (IST)

धर्मशाला : इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में 11 नवम्बर को प्रस्तावित जनमंच कार्यक्रम की तिथि में त्यौहारी सीजन के चलते फेरबदल किया गया है। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि जनमंच का यह कार्यक्रम अब 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। डीसी ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की दस पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा।

लोगों की समस्याओं का किया जाएगा घर-द्वार निपटारा 

डीसी ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घर-द्वार निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के तहत इंदौरा विधान सभा क्षेत्र के इंदौरा ब्लॉक की 10 पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें बडूखर, भोग्रवां, पलाखी, ठाकुरद्वारा, पराल, उलेहडिय़ां, लोधवां, गगवाल, इंदपुर तथा भपूं पंचायतें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की प्री जनमंच अवधि में उक्त पंचायतों के लोग अपनी शिकायतें तथा समस्याएं पंचायत सचिव के पास दर्ज करवा सकते हैं।

Jinesh Kumar