सरकार की नकारात्मक नीतियों के चलते रुका सड़कों पर तारकोल बिछाने का कामः काजल

Thursday, Apr 15, 2021 - 10:53 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : विधायक पवन काजल ने कहा कि सरकार की नकारात्मक नीतियों के चलते जिला कांगड़ा में सड़कों पर तारकोल बिछाने का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तारकोल बिछाने वाले ठेकेदारों पर एम. फार्म की जो कंडीशन लगाई है उस समस्या का शीघ्र समाधान करे। सारे ठेकेदार हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सड़कों पर टायरिंग का काम नहीं हो पा रहा है और क्षेत्र लगातार विकास में पिछड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में उबड़ खाबड़ सड़कों पर टायरिंग का काम लटक जाएगा। काजल बुधवार को भडियाड़ा गांव में युवक मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। काजल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है और प्रदेश में हुए नगर निगम के चुनावों में जनता ने अब हिमाचल के भविष्य की राजनीति का इशारा कर दिया है।

उन्होंने कहा गग्गल में पूर्व कांग्रेस सरकार ने आई.टी. पार्क निर्माण के लिए भूमि स्वीकृत की है साथ ही बजट में 12 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है, लेकिन मौजूदा सरकार अपने कार्यकाल में इस प्रोजैक्ट पर अड़ंगा अटका कर बेरोजगारों से भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा भडियाड़ा गांव में पेयजल योजना का विस्तार और निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है शीघ्र ही ग्रामीणों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। काजल ने युवक मंडल के लिए सामुदायिक भवन निर्माण को विधायक निधि से 8 लाख रुपए मंजूर किए और गांव में खस्ताहाल पुलिया की मरम्मत करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को जारी किए। इस मौके पर पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार, उप प्रधान मनोहरलाल, युवक मंडल के प्रधान मनीष कुमार, वर्षा देवी, रघुवीर सिंह, अशोक, रामलाल, सुभाष, सुरेंद्र, किरण देवी, कल्पना सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बालिया भी उपस्थित रहे।
 

Content Writer

prashant sharma