बारिश न होने से प्राकृतिक पेयजल स्रोत सूखने लगे

Monday, Jun 25, 2018 - 12:45 PM (IST)

नादौन : भीषण गर्मी के चलते नादौन के  प्राकृतिक पेयजल स्रोतों ने दम तोडऩा शुरू कर दिया है। 1-2 दिन में बारिश नहीं हुई तो क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो जाएगा। गर्मी के कारण व बारिश न होने से क्षेत्र की पेयजल स्कीमें प्रभावित हो रही हैं जिससे आई.पी.एच. विभाग लोगों को सीमित मात्रा में पानी की सप्लाई कर रहा है। लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी भर रहे हैं परंतु अब इन स्रोतों ने भी दम तोड़ना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

क्षेत्र की मान खड्ड व कुनाह खड्ड सूखने की कगार पर है और ये दोनों खड्डें ही क्षेत्र की पेयजल स्कीमों को पानी देती हैं परंतु अब इन खड्डों में पानी न होने से आई.पी.एच. विभाग परेशान है। पानी की कमी से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी व जानवर भी परेशान हैं तथा वे पानी की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं। वहीं अतिरिक्त सहायक  अभियंता कुलदीप भवौरिया ने माना कि क्षेत्र में पेयजल संकट है परंतु विभाग संकट से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी माना कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का सूखना  चिंता का विषय है। 
 

kirti