प्रशासन सतर्क: भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों के नेहरूकुंड जाने पर लगी रोक

Sunday, Jan 05, 2020 - 10:22 AM (IST)

 

मनाली (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मनाली में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मनाली के साथ लगते सोलंगनाला व पलचान की ओर जाने वाले सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। शनिवार शाम के समय मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात में तेजी दर्ज की गई जिसके चलते मनाली पुलिस ने नेहरूकुंड के पास ही नाका लगा दिया। मनाली पुलिस के कर्मचारी भारी बर्फबारी के बीच भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने मनाली से सोलंगनाला की ओर जाने वाले वाहनों को वहां से वापस मोडऩा शुरू कर दिया।

वहीं पुलिस की टीम सोलंगनाला जाम में फंसे वाहनों को निकालने में भी जुटी रही ताकि पर्यटक वाहन सुरक्षित मनाली पहुंच सकें। डी.एस.पी. मनाली शेर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की सूचना के बाद सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें नेहरूकुंड जाने से रोक दिया गया है। एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सैलानियों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही ऊंचाई वाले इलाकों का रुख करें। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद प्रशासन सतर्क है और हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।
 

kirti