कुल्लू में भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी(Video)

Thursday, Feb 21, 2019 - 11:49 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर) :कुल्लू में भारी बारिश के बाद नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अचानक घरों में पानी घुसने से घरों में रखा सभी खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गया। बता दें कि बारिश के कारण लगघाटी में भू-स्खलन हुआ है। जिसके चलते 12 पंचायतों की आवाजाही ठप्प हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। जिसके चलते लोगों की कई गाड़ियां पानी में फंस गई है। ऐसा नजारा देख लोगों में खौफ की स्थिति बनी हुई है।  

बताया जा रहा है भारी बारिश के चलते लगघाटी की भल्याणी में पुल टूट गया है। जिस कारण स्कूली छात्र कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण उसी टूटे पुल से गुजरने को मजबूर हो रहे है। फिलहाल अभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।

kirti