भारी बारिश से थमे ट्रेनों के चक्के, ऊना में आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द

Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:18 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में तीन दिन तक बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं रेल पर भी इसका असर पड़ा है। बारिश के चलते ऊना के अरनियाला फाटक, रक्कड़ व बहड़ाला में ट्रेक के ऊपर मलबा गिर गया, जिसके चलते पूरा ट्रेक मिट्टी से भर गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम के बाद ऊना व अंब को आने-जाने वाली ट्रैनें रद्द कर दी गई है। दिल्ली व अंबाला से आने वाली ट्रेनें नंगल स्टेशन पर ही खड़ी रही और वहीं से यात्रियों को लेकर वापिस चली गई। ऊना व अंब में ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी ट्रेनें नंगल तक ही आ रही है और वहीं से वापिस हो रही है। ट्रेक को साफ करने का काम जारी है। उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक ट्रेनों का यातायात शुरू हो जाएगा।  

kirti