एक ही दिन में दो परीक्षा होने के चलते बोर्ड ने बदली डीएलएड की तिथि

Wednesday, Dec 09, 2020 - 06:38 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डी.एल.एड. पार्ट-2 के ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली टैट (जे.बी.टी.) की परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है तथा एक ही दिन व एक ही समय में 2 परीक्षाएं देने में असमर्थ रहेंगे के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए डी.एल.एड. पार्ट-2 की 14 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा को पुनर्निधारित किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डी.एल.एड. पार्ट-2 (रेगुलर) फुल विषय एंड री-अपीयर एग्जामिनेशन बैच 2018-20, डी.एल.एड. पार्ट-2 फेल फुल विषय बैच 2017-19 साईंस विषय की परीक्षा 18 दिसम्बर को प्रात:10 से 1 बजे तक आयोजित होगी।

4 दिन पूर्व डाऊनलोड करें परीक्षार्थी एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टैट नवम्बर 2020 में 4 विषयों की परीक्षा 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। इन विषयों में जे.बी.टी. टैट, शास्त्री, टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एल.टी. टैट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उक्त लिखित परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पूर्व दर्शाए गए लिंक पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
 

Jinesh Kumar