पांवटा में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा(Video)

Thursday, Mar 28, 2019 - 04:20 PM (IST)

पांवटा साहिब(सिरमौर): पांवटा साहिब के एक निजी क्लीनिक में नवजात बच्चे की मौत होने का मामला सामना सामने आया है। जहां बच्चे के परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि बच्चे की बिगड़ती तबीयत का उन्हें अंदाजा हो गया था। लेकिन डॉक्टर को बार-बार कहने पर भी न तो डॉक्टर ने बच्चे को चेक किया न उसका इलाज किया न ही अस्पताल से छुट्टी दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हमने अपना बच्चा खोया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने गंभीर हालत में पहुंचे बच्चे को अन्य अस्पताल में नहीं ले जाने दिया। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यदि समय पर डॉक्टर हमें यहां से रेफर कर देते तो हमारे बच्चे की जान बच सकती थी। पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम मौजूद है परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है इसमें जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।


 

kirti