कोरोना के खौफ और लगातार बारिश के चलते खाली नजर आया मां ज्वालामुखी का दरबार

Sunday, Jan 09, 2022 - 12:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के खौफ  और पिछले 4 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मां ज्वालामुखी के दरबार खाली नजर आए। श्रद्धालुओं की संख्या में एकदम से कमी आ गई है जिसके चलते बाजारों में वीरानी नजर आने लगी है। इसका असर लोगों के काम धंधे पर पडना शुरू हो गया है। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी दर्ज की जा रही है। इससे पूर्व भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ज्वालामुखी और अन्य तीर्थ स्थलों में पुजारियों, दुकानदारों व अन्य छोटे-मोटे काम धंधे वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। मंदिर खुलने के बाद थोड़ी बहुत लोगों को राहत मिली थी, परंतु अब एक बार फिर से समस्या खड़ी होती दिखाई दे रही है। प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिए हैं जिसस दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की कमी दर्ज की जा रही है।
 

Content Writer

prashant sharma