यहां सड़कों की खस्ता हालत के चलते राहगीर व आम लोग परेशान

Sunday, Jun 24, 2018 - 11:55 AM (IST)

गंगथ(जिनेश): झंगराडा-सुगभटोली बाया टप्पा इंदपुर सड़क की हालत दिनों दिन खस्ती होती जा रही है जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसी कारण कई वाहन चालक को यहां से गुजरने में परहेज करने लगे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की सुध ली जाए। क्षेत्र के बाशिंदों का मानना है कि इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन सड़क की कोई सुध नहीं ली गई। लोगों ने बताया कि सड़क पर भटोली सुग, टप्पा इंदपुर तथा कई अन्य छोटे-छोटे गांव पड़ते हैं।

सड़क की दयनीय हालत के चलते यहां आने जाने वाले लोगों, श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लोगों ने बताया कि टप्पा से लेकर इंदपुर तक सड़क में कोलतार व सोलिंग उखड़ चुकी है। जगह-जगह बिखरी पड़ी सोलिंग जो कि हादसों को न्योता दे रही। यहां एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एक सरकारी कॉलेज तथा कई प्राथमिक पाठशाला कॉलेज स्कूलों में दूर-दूर से आने वाले बच्चों का एकमात्र साधन यहां की एक निजी बस है तथा कई अपने वाहनों में आते हैं।

kirti