पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 902 ग्राम चरस के साथ युवक को दबोचा

Saturday, Feb 24, 2018 - 03:04 PM (IST)

करसोग (यशपाल):करसोग पुलिस व नारकोटिक्स क्राईम ब्यूरो कूल्लु की संयुक्त टीम ने चरस तस्कर को चरस सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। टीम के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर उपमंडल करसोग के पोखी का रहने वाला बताया जा रहा है। थाना प्रभारी करसोग ओंकार नाथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नारकोटिक्स व पुलिस की टीम ने छतरी-केलोधार सड़क पर शुक्रवार रात नाका लगा रखा था। रात तकरीबन साढ़े ९ बजे वहां से चरस तस्कर पैदल निकल रहा था। शक के आधार पर टीम ने उसे रोका तथा उसकी तलाशी ली गई। 


आरोपी 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर
तलाशी के दौरान उससे 902ग्राम चरस बरामद की गई। चरस तस्कर की पहचान शेर सिंह (38)पुत्र मस्त राम निवासी पोखी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी करसोग ने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्करी के आरोप में तस्कर को हिरासत में ले लिया है। तस्करी के लिए चरस कहां से आई और उसे कहां ठिकाने लगाने की योजना थी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। हिरासत में लेने के बाद शनिवारल दोपहर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।