रिश्वत का आरोपी DSP स्पैशल कोर्ट में पेश, इतने दिन की Judicial Custody में भेजा

Wednesday, Aug 14, 2019 - 09:44 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): नूरपुर डीएसपी कार्यालय में 45 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए आरोपी डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट द्वारा मंगलवार को दिए गए 1 दिन के रिमांड के बाद आरोपी डीएसपी को एक बार फिर धर्मशाला स्थित विशेष जज की अदालत में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के वकील ने जमानत को लेकर याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए आरोपी डीएसपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

विजीलैंस टीम ने रिश्वत लेते दबोचा था आरोपी

उल्लेखनीय है कि विजीलैंस की टीम ने डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ नूरपुर कार्यालय में पकड़ा था। उधर, विजीलैंस उत्तरी क्षेत्र के एसपी अरुल कुमार ने बताया कि आरोपी डीएसपी को दोबारा विशेष जज की अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

Vijay