DSP संजय शर्मा ने किया नयनादेवी मंदिर का दौरा, लोगों से की ये अपील

Wednesday, Dec 09, 2020 - 06:10 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी क्षेत्र का दौरा किया और यहां पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा कोविड-19 महामारी के चलते यहां का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक बिना मास्क के 1313 चालान किए हैं और 4,84,400 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। उन्होंने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और जिन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क के उपयोग और कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक भी किया।

इसके बाद डीएसपी ने मां के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना और हवन किया। मंदिर न्यास की तरफ  से अनिल शर्मा ने उन्हें मां की चुनरी भेंट की। डीएसपी ने स्थानीय लोगों व दुकानदारों से बातचीत की तथा उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर लोग इस दौरान पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर लोगों के चालान भी करती है और मास्क लगाने के लिए उन्हें प्रेरित भी कर रही है ताकि कोविड-19 महामारी के इस दौर में सभी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें तथा सरकार के आदेशों की पालना भी हो सके।

Vijay