HPS प्रियंक गुप्ता ने संभाला DSP हैडक्वार्टर कुल्लू का कार्यभार

Friday, Sep 20, 2019 - 09:10 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कांगड़ा के रहने वाले एचपीएस 2017 बैच के पुलिस अधिकारी प्रियंक गुप्ता ने डीएसपी हैड क्वार्टर कुल्लू का पदभार संभाला। डीएसपी हैडक्वार्टर का कार्यभार संभालने के बाद प्रियंक गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। डीएसपी हैंडक्वार्टर प्रियंक गुप्ता ने बताया कि उनकी बतौर डीएसपी कुल्लू जिला में पहली पोस्टिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें इस बार पूरा करेंगे ताकि इस बार का दशहरा उत्सव अच्छे तरीके से संपन्न हो सके।

जनता के सहयोग से नशे को जड़ से किया जाएगा खत्म

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में चरस के साथ चिट्टा भी प्रचलन में आ गया है, जिससे युवा वर्ग नशे की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि सप्लाई के साथ डिमांड को खत्म करने का प्रयास रहेगा। इसके लिए लोगों को सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी के ग्रुप बनाकर पुलिस नशे पर फोकस करेगी ताकि नशे को जड़ से खत्म कर युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बाहर निकाला जा सके और नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।

Vijay