सिरमौर के राजगढ़ में भयंकर सूखा, खेतों में नष्ट होने की कगार पर पहुंचीं फसलें

Tuesday, Jul 23, 2019 - 03:46 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): जहां एक और मानसून के मौसम मे बाढ़ के कारण चारों ओर से पानी-पानी होने की खबरें आ रही हैं। वहीं सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खंड की सभी 30 पंचायतों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। यहां पिछले लगभग 10 दिनों से पानी की एक भी बूंद आसमान से नहीं टपकी है, जिसके कारण तापमान मे भारी वृद्धि हो रही है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ किसानों व बागवानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां इस समय टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन, अरबी, मक्की, राजमाह उड़द आदि की फसलें अपने यौवन पर हंै और सभी फसलों के अच्छे दाम भी किसानों को मार्कीट में मिल रहे हैं लेकिन सूखा पड़ने के कारण इन फसलों की उत्पादकता में भारी कमी आ रही है।

कुछ क्षेत्रों में तो फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसान रघुनाथ ठाकुर ,वेद चौहान ,अनिल शर्मा व बलवंत ठाकुर आदि का कहना है कि यहां पिछले लगभग डेढ़-2 दशक के बाद मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है जब सावन के महीने मे ऐसा सूखा पड़ रहा है। सूखे का असर यहां पशुचारे पर भी पड़ रहा है। यहां इन दिनों घासनियों मे लगभग 4-5 फुट घास होता था मगर सूखे के कारण घास का आकार अभी एक फुट से ऊपर नहीं बढ़ पाया है।

Vijay