नशे में धुत्त युवकों का पुलिस पर हमला, ASI की टी शर्ट और HHG की वर्दी फाड़ी

Wednesday, Jul 24, 2019 - 03:52 PM (IST)

बिलासपुर: परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के कार्यक्रम का जायजा लेकर लौट रही पुलिस टीम के साथ नशे में धुत्त युवकों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है। नशे में धुत्त युवकों ने ए.एस.आई. की टी शर्ट और एच.एच.जी. की वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस थाना झंडूता में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का झंडूता में आज कार्यक्रम है, जिसका जायजा लेने पुलिस टीम कार्यक्रम स्थल पर गई थी। जब टीम ड्यूटी करने के उपरांत रात्रि करीब 12 बजे झंडूता बाजार से वापस थाना आ रहे थी तो वहां पर बाइक (HP 12D-0240, HP 89-2247) तथा एक बुलेट HP 89-6060) बाजार में खड़े थे।

नशे में धुत्त होकर बाजार में कर रहे थे शोर-शराबा 

बाइक व बुलेट के चालक नशे की हालत में शोर-शराबा कर रहे थे, जिन्हें एस.एच.ओ. ने ऐसा करने से रोकना चाहा तो वे पुलिस के साथ उलझ पड़े और हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने ए.एस.आई. संजय कुमार की टी शर्ट और एच.एच.जी. सुशील कुमार की वर्दी की कमीज फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 353, 332, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vijay