शराबी हैडमास्टर मामले के कारनामों की शिमला भेजी रिपोर्ट

Thursday, Apr 05, 2018 - 01:18 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): बिना पेपर चैक किए परिणाम घोषित करने व कथित रूप से नशे में स्कूल पहुंचने वाले हैडमास्टर के कारनामों का पूरा पुलिंदा शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ने शिमला प्रेषित कर दिया है। उन्होंने फैक्स के माध्यम से भी निदेशालय को अवगत करवाया है। पिछले दिनों हैडमास्टर का दारू पीकर झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग उसे घेरे हुए हैं और स्कूल से बच्चों के स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट लेने की भी बात कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर इलाकावासी डी.सी. कुल्लू से भी मिले थे। उन्होंने मामले में उपनिदेशक को कार्रवाई के निर्देश दिए और पूरी रिपोर्ट मांगी है। वीडियो में भी लोग काफी गुस्से में देखे जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण ने विद्या मंदिरों की स्थिति को बयां कर दिया है। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुलवंत पठानिया ने कहा कि पूरे मामले को लेकर शिमला स्थित निदेशालय को अवगत करवाया गया है, वहां से मिलने वाले आदेशों के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सैंज में पत्नी से अनबन के चलते काटा था व्यक्ति ने अपना गला
वहीं सैंज इलाके में पत्नी से अनबन के चलते मंगलवार रात एक व्यक्ति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया था। पत्नी से अनबन का खुलासा पुलिस की प्रारंभिक जांच में हुआ है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति की पत्नी पिछले करीब 4 वर्षों से उसके साथ नहीं रह रही है। इसी बात को लेकर लाल चंद नामक यह व्यक्ति परेशान रहता था। इस पर मंगलवार रात जब उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया तो उसके बेटे ने उसे ऐसा करते देख लिया। घटना के बाद लाल चंद बेहोश हो गया और उसके गले से काफी रक्त भी बह गया। लाल चंद का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। भुंतर पुलिस थाना में तैनात सब-इंस्पैक्टर विजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इस व्यक्ति के परिवार के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि पत्नी से अनबन के चलते व पत्नी के अलग रहने के चलते लाल चंद परेशान रहता है। इस घटना के पीछे भी यही मुख्य वजह है। 

Ekta