मंडी जिला में अब डाॅक्यूमैंटरी से होगा नशे पर प्रहार : एडीसी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 08:27 PM (IST)

मंडी (रजनीश): नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए एक डाॅक्यूमैंटरी तैयार कर व्यापक प्रसार किया जाएगा। यह जानकारी मंडी जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा करते हुए एडीसी जतिन लाल ने दी। उन्हाेंने मंडी व सुंदरनगर शहर में लगी एलईडी स्क्रीनों पर भी नशा मुक्ति के संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस तथा शिक्षण संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू व नशीले पदार्थो की बिक्री न हो।

उन्होंने जिला की सभी नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलु गैस आपूर्ति के लिए चल रही गाड़ियों में नशा मुक्ति के संदेश का प्रचार व प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकने के लिए मिलकर प्रयास करें। उन्होंने इसमें अध्यापकों से भी सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि वे ई-पीटीएम के माध्यम से भी अभिभावकों को बच्चों को नशे की गिरफ्त से बचाने को उनका ध्यान रखें एवं जागरूक करें। उन्होंने नेहरु युवा केन्द्र तथा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के स्वयं सेवियों को भी अभियान से जोड़ने तथा लोगों को जागरुक करने बारे दिशा-निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News