पांवटा साहिब में फैक्टरी के स्टोर से पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा (Video)

Thursday, Apr 25, 2019 - 10:15 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला में सी.आई.डी. व स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल की टीम ने एक उद्योग के स्टोर में छापेमारी कर नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सी.आई.डी. व स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के पुरूवाला में एक उद्योग में नशीली दवाएं बनाने काम चल रहा है और दवाओं  का जखीरा एक स्टोर में रखा गया है। सूचना के आधार पर सी.आई.डी. टीम व एस.एन.सी. की टीम ने कंपनी के स्टोर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्टोर में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के कैप्सूल व शीशियों को बरामद किया गया है।

जिस कंपनी का स्टोर उसकी नहीं दवाएं

बताया जा रहा है कि जिस कंपनी का स्टोर है उस कंपनी की दवाएं नहीं हैं और न ही इन दवाओं का लाइसैंस है। देर शाम तक टीमें जांच में जुटे हुई थीं तथा नशीली दवाओं की गिनती की जा रही थी। पांवटा साहिब के ड्रग्स इंस्पैक्टर सुरेश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक उद्योग के स्टोर में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप पकड़ी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

Vijay