Special Investigation Unit की मैडीकल स्टोर पर दबिश, नशीली दवाइयों की खेप बरामद

Friday, May 24, 2019 - 08:45 PM (IST)

गगरेट (बृज): वीरवार को जिला पुलिस की विशेष जांच शाखा व ड्रग इंस्पैक्टर की संयुक्त कार्रवाई में विकास खंड गगरेट के ओयल गांव में स्थित एक मैडीकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की अनधिकृत तरीके से रखी हुई खेप बरामद की गई है। विशेष जांच शाखा द्वारा उक्त मामला ड्रग इंस्पैक्टर के सुपुर्द कर दिए जाने से मैडीकल स्टोर के संचालक के विरुद्ध ड्रग एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस की विशेष जांच शाखा को गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि ओयल स्थित मैडीकल स्टोर पर नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की अनधिकृत तरीके से बिक्री की जा रही है। इन सूचनाओं के आधार पर विशेष जांच शाखा के इंचार्ज सर्वजीत सिंह व अन्य जवानों के साथ ड्रग इंस्पैक्टर को साथ लेकर एक टीम का गठन किया गया।

ट्रामाडोल दवा के 288 कैप्सूल बरामद

टीम ने जब उक्त मैडीकल स्टोर पर दबिश दी तो वहां पर ट्रामाडोल दवा के 288 कैप्सूल बरामद हुए। ट्रामाडोल शैड्यूल एच-वन में आने वाली दवा है, जिसे मैडीकल स्टोर पर रखने के लिए भी इसका सारा रिकॉर्ड रजिस्टर में रखना होता है और इसकी बिक्री भी बिना चिकित्सकीय परामर्श के नहीं की जा सकती। इसकी बिक्री करने पर जिसे बेची गई है उसका रिकॉर्ड भी रखना पड़ता है लेकिन मैडीकल स्टोर पर इस दवा का स्टॉक रजिस्टर में भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इस दवा का प्रयोग कुछ युवा नशे के लिए करते हैं। मामला ड्रग एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट के तहत पाए जाने के चलते एस.आई.यू. ने मामला ड्रग इंस्पैक्टर के सुपुर्द कर दिया। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई ड्रग इंस्पैक्टर ही करेंगे।

Vijay