कार से नशीले पदार्थों सहित लाखों की नकदी बरामद, एक गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार

Tuesday, Mar 09, 2021 - 06:30 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत सोमवार देर रात नाकाबंदी के दौरान ठाकुरद्वारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौरा के प्रभारी इंस्पैक्टर सुरिंदर धीमान ने बताया कि देर रात ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी विक्रांत और सुमित कुमार और गृहरक्षक रशपाल सिंह मैरा चौक मलकाना में नाकाबंदी पर तैनात थे। इस दौरान ठाकुरद्वारा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रोका तो ड्राइवर सीट के साथ बैठा दूसरा व्यक्ति कार की खिड़की खोलकर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के समीप एक कैरी बैग बरामद हुआ, जिसमें 500 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और 3,39,800 रुपए की नकदी बरामद की गई।

चालक से पूछताछ की गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से एक प्लास्टिक के पाऊच से 10 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया। आरोपी कार चालक की पहचान रमन कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी छन्नी बेल्ली के रूप में हुई है। आरोपी ने मौके से फरार हुए व्यक्ति की पहचान सोनी पुत्र धर्मपाल निवासी मलकाना व पराल बताई है। रिश्ते में दोनों आरोपी जीजा-साला लगते हैं। ठाकुरद्वारा पुलिस ने आरोपी से पकड़ी गई चिट्टे और नशीले कैप्सूलों की खेप और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Content Writer

Vijay