हिमाचल में नशे की तस्करी का पर्दाफाश, गुप्त सूचना पर एक गिरफ्तार

Thursday, Jan 18, 2018 - 06:59 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक व्यक्ति को 2.15 ग्राम नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला ढांगूपीर पुलिस चौकी के निकट एयरपोर्ट रोड का है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब का एक व्यक्ति उक्त इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है, जिस पर पुलिस को उक्त आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। वहीं आज फिर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति एयरपोर्ट रोड पर नशीले पदार्थ सहित जा रहा है, जिस पर पुलिस को नाका लगाने के निर्देश दिए गए। 

एयरपोर्ट रोड पर नाके के दौरान दबोचा आरोपी
पुलिस चौकी ढांगूपीर प्रभारी ए.एस.आई. बच्चन सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह, मानक मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, शशिपाल, आरक्षी बलविंद्र व नवजोत की टीम ने वीरवार शाम को एयरपोर्ट रोड पर नाका लगाया। इस दौरान आरोपी वहां आया और पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा तथा उसके कब्जे से 2.15 ग्राम हैरोइन बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ  लब्बा पुत्र प्रीतम लाल निवासी गृह संख्या 273 वार्ड नंबर 19 स्थित सैलीकुलियां तहसील व जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कारवाई जारी है।