नहीं थम रहा इंदौरा के गांवों में नशा तस्करी का गोरखधंधा

Monday, Jun 17, 2019 - 10:21 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): रविवार को ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पैक्टर जीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चरस सहित काबू करने में सफ लता हासिल की है। पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी सब इंस्पैक्टर जीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी त्योड़ा-बसंतपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस की टीम त्योड़ा पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि त्योड़ा के साथ लगते गांव भुम्बला में कोई व्यक्ति अपने घर में नशा बेचने का काम करता है।

गश्त कर रही पुलिस की टीम ने घर में दबिश दी और घर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रसोई घर से एक प्लास्टिक के लिफाफे में 23.41 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनुअल मसीह निवासी भुम्बला त्योड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

kirti