कांगड़ा में बढ़ रहा चिट्टे का कारोबार, नशे का इंजेक्शन लेते रंगे हाथ पकड़े जम्मू-कश्मीर के 4 युवक

Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:36 PM (IST)

इंदौरा: हिमाचल का कांगड़ा जिला नशे का गढ़ बनता जा रहा है। जहां नशा तस्कर बेखोफ होकर नशे का कारोबार कर चांदी कूट रहे हैं। अन्य राज्यों के लोग नशा लेने पहुंच रहे हैं। जिससे किसी न किसी की मौत हो रही है, लेकिन मौत के सौदागरों को कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा ही एक मामला थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव दर्याड़ी में सामने आया है। जहां सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर से आए युवकों को लोगों ने एक बगीचे के नीचे चिट्टे का इंजेक्शन लगाते रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि, पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। आरोपियों के पास से 2.17 ग्राम चिट्टा व सिरिंज बरामद की गई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना इंदौरा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Ekta