कर्फ्यू में भी नशा तस्करों को नहीं चैन, राशन की आड़ में चिट्टा ले जाते धरे

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 04:15 PM (IST)

 

बिलासपुर(मुकेश): कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की ओर से पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन कुछ लोग अभी पुलिस की बातों पर अमल नहीं कर रहे। ऐसा लगता है उन्हें ना पुलिस के डंडे का डर है ना कोरोना जैसी बीमारी का। हम बात कर रहे है बिलासपुर जिला के स्वारघाट की। जहां दिल्ली से सभी नाकों को पार कर एक ट्रक(HP. 69 A 5677) ने हिमाचल की सीमा में प्रवेश किया तो उच्च मार्ग 205 पर नालियां के समीप लगाए सुरक्षा शाखा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में लगाए गए नाके में गुप्त सूचना के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 15.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला है कि यह पीडीएस राशन जिला बिलासपुर के ही झंडूत्ता पहुंचाया जाना था। तस्करों को आगामी कार्यवाई के लिए स्वारघाट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News