नाके के दौरान पुलिस ने फिर 2 तस्करों को चरस सहित धरा

Thursday, Sep 26, 2019 - 11:45 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। जिसमें बंजा थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों से नाकाबंदी के दौरान वाहन चेकिंग में चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंजार थाना क्षेत्र की टीम जब नाकाबंदी के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो उसी दौरान एक एसयूवी गाड़ी में बैठे दो लोगों के पास 506 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान 43 वर्षीय सुभाष चंद व जोगिंदर ठाकुर मंडी निवासी के रूप में हुई है।

मामले में पुलिस आज दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद पुलिस रिमांड में पुलिस दोनों व्यक्तियों से मामले में जनता के साथ छानबीन करेगी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस लगातार पूरे जिला में नाकाबंदी कर नशे के खिलाफ चेकिंग कर रही है। इसके तहत लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीने में लगभग 70 के आसपास चरस बरामद की है। इसके अलावा असीम हीरोइन अन्य प्रकार के कार्रवाई अमल में लाई है। उनका की पुलिस कुल्लू जिला में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। जिससे कुल्लू जिला में नशे के चंगुल में फंसे युवाओं के को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

 

kirti