नशा तस्करों सुनो! चिट्टे के साथ पकड़े तो प्रॉपर्टी होगी सीज, हत्या का मामला होगा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 05:14 PM (IST)

मंडी: चिट्टे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब कोई भी चिट्टे के साथ पकड़ा गया तो उसकी सारी प्रॉपर्टी सीज कर दी जाएगी. इतना ही नहीं आरोपी केस चलने तक अपने बैंक अकाउंट को भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीता राम मरडी ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है। वहीं उन्होंने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी के पुलिस गाड़ी, घर व अन्य कीमती जेवरात भी सीज कर देगी। हालांकि एनडीपीएस एक्ट में यह प्रावधान पहले से है लेकिन पुलिस अभी तक इसमें ढील बरत रही थी लेकिन अब इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं चिट्टे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 308, यानि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का भी निर्णय ले लिया है, क्योंकि यह नशा मौत को ही दावत देता है।

मरडी ने कहा कि हर पंचायत में नशा निवारण समितियों का गठन किया जा रहा है और इसमें वार्ड पंचों की भी सहभागिता शामिल की जा रही है। इन कमेटियों में जो लोग होंगे वह अपने गांव के उन नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देंगे जो इस काले कारोबार में संलिप्त हैं। यदि पुलिस अपने स्तर पर किसी तस्कर को पकड़ती है तो फिर नशा निवारण समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठेगा कि उन्होंने इस तस्कर की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। इसलिए पुलिस जनसहभागिता से इस कार्य को करने की योजना बना चुकी है। वहीं इससे पहले डीजीपी ने मंडी रेंज के तहत आने वाले सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News