पुलिस ने गश्त के दौरान 7.54 ग्राम हैरोइन के साथ दबोचा नशा तस्कर

Thursday, May 09, 2019 - 08:49 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस को आज फिर सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को 7.54 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा का है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान तमोता में मिली। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी सुरेंद्र राणा पुलिस टीम सहित जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब रूटीन गश्त पर थे तो इस दौरान एक व्यक्ति तमोता गांव को जाने वाले रास्ते की ओर से पैदल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव मीलवां की ओर आ रहा था।

सड़क किनारे फैंके पाऊच से बरामद हुई हैरोइन

जब उसकी नजर गश्त कर रही पुलिस टीम पर पड़ी तो वह हाथ में पकड़े एक पाऊच को रास्ते के किनारे फैंककर वापस भागने लगा, जिस पर पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ और पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब नीचे फैंके पाऊच की जांच की उसमें 7.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मंजीत पुत्र जगदीश निवासी टमोटा, डाकघर उलैहडिय़ां, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.एस.पी. संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay