चम्बा में चिट्टे सहित पुलिस ने पकड़ा चालक

Tuesday, Jul 09, 2019 - 12:56 PM (IST)

चम्बा :  हिमाचल प्रदेश के चम्बा में चंद दिनों के भीतर ही पुलिस ने चिट्टा सहित एक और व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार को यह सफलता उस समय हासिल की जब नकरोड़ के पास नाके के दौरान आरोपी के कब्जे से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एस.पी.चम्बा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि धरे गए आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस चौकी नकरोड़ की एक पुलिस टीम ने नकरोड़-चांजू मार्ग पर चांजू नाला के पास नाका लगाया हुआ था और वह वहां से आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो मधुबाड़ की तरफ से एक पिकअप नम्बर एच.पी.73ए-8586 आई जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रूकवाया।

गाड़ी चालक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्थानीय युवक के रूप में अपनी पहचान बताई। इसके बाद पुलिस ने जब उससे गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा तो उक्त चालक टाल-मटोल करने लगा व घबरा गया। इस पर पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैस बोर्ड से पुलिस एक पारदर्शी लिफाफा जिसमें भूरा रंग का पदार्थ पाया गया। इसे जब पुलिस टीम ने ड्रग डिटेक्शन किट से उसकी जांच की तो वह चिट्टा पाया गया जिसका वजन करने पर वह 3 ग्राम का निकला। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

kirti