नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए अनुराग की अपील

Sunday, Feb 05, 2017 - 04:55 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में चल रहे 12 दिवसीय वार्षिक महासम्मेलन के 5वें दिन भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा। इस अवसर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी हाजिरी लगाई और मंदिर के संस्थापक बाबा बाल जी से आशीर्वाद लिया। धार्मिक समागम के पांचवें दिन प्रसिद्ध भजन गायक जोड़ी चित्र-विचित्र ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। 


नशामुक्त हिमाचल बनाने के लिए अनुराग की अपील
मंदिर में चल रही भागवत कथा के 5वें दिन प्रसिद्ध भजन गायक चित्र-विचित्र ने भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि सांसद अनुराग ठाकुर सहित श्रद्धालुओं ने भजनों का जमकर आनंद उठाया। उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने श्रद्धालुओं से ऊना-वृन्दावन के बीच जल्द ही रेल चलाने का वायदा किया। वहीं अनुराग ने लोगों से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करके भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान किया।